क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सियासत में उतरने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया की रिपोर्ट्स में उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोरों पर थीं। हरभजन सिंह ने अटकलों को विराम देते हुए साफ किया है कि फिलहाल उनका राजनीति में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। इस तरह की अफवाहे फैलाना बंद करों।
आपको बता दे कि, उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर हरभजन सिंह को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसी जानकारियां मिल रहीं थी कि हरभजन इस सिलसिले में पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह के संपर्क में थे। चर्चा है कि उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर से टिकट दिया जा सकता है।
हरभजन सिंह ने अब इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए राजनीति में ना आने की अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने खुद टिवीट कर इस बात की जानकारी दी।
I have no intentions of joining politics any time soon. Please stop spreading rumors.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 22, 2016