सियासत में उतरने की खबरों का हरभजन सिंह ने किया खंडन

0

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सियासत में उतरने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया की रिपोर्ट्स में उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोरों पर थीं। हरभजन सिंह ने अटकलों को विराम देते हुए साफ किया है कि फिलहाल उनका राजनीति में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। इस तरह की अफवाहे फैलाना बंद करों।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट को पूरा कर रहे है अमित शाह

आपको बता दे कि, उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर हरभजन सिंह को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसी जानकारियां मिल रहीं थी कि हरभजन इस सिलसिले में पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह के संपर्क में थे। चर्चा है कि उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर से टिकट दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें नोटबंदी से परेशान एक बुजुर्ग औरत दे रही पीएम मोदी को बददुआ

हरभजन सिंह ने अब इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए राजनीति में ना आने की अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने खुद टिवीट कर इस बात की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में कांग्रेस के बगावती सुर फिर बुलंद, जेडीयू में जा सकते है कांग्रेस के कुछ विधायक