सरकार ने शहीद के परिजनों को दिया दिवाली तोहफा, सरकारी नौकरी और 50 लाख रु

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शहीद के परिवार से मिले हरियाणा के सीएम
m-l-khattar
मुख्यमंत्री ने शहीद सुशील के साथ ही चौकी पर तैनात रहे बीएसएफ के जवान गिरीराज से भी आरएस पुरा जम्मू कश्मीर में लड़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने सुशील कुमार के बेटे मोहित, भाई संजय और के अलावा पिहोवा निवासियों से दुख सांझा किया। इसके बाद वे शहीद के घर में गए और वहां सुशील की पत्नी सुनीता रानी, बेटी महक और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी बात की और संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान शहीद की पत्नी सुनीता रानी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र के पढ़ने के बाद सीएम खट्टर ने आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  हवाई सफर होगा आसान, तीन साल में 50 सस्ते हवाई अड्डों को शुरू करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने अब शहीद के परिजनों को दी जाने वाली राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली समाज के लिए एक खुशी का त्योहार है। देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिक देश की सीमाओं पर डटे रहें। सरकार उनके परिवार का पूरा ध्यान रखेगी। इस मौके पर धुम्मन सिंह किरमिच, धर्मवीर डागर, रविंद्र सांगवान, सुशांत भारती, युधिष्ठिर बहल सहित अधिकारी, भाजपा नेता और शहर के नगर पार्षद और अन्य लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  कभी धमकी, कभी कॉमेडी, कभी इमोशन तो कभी देशप्रेम- ये था मोदी का भाषण
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse