धड़ भारत में सिर पाकिस्तान में, 28 साल से सिरकटी लाश कर रही अंतिम संस्कार का इंतजार

0
28 साल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजस्‍थान के जैसलमेर में एक शव 28 साल से इस इंतजार में है कि पाकिस्तान से उसका कटा सिर आ जाए तो उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। लेकिन तीन दशक होने के बाद भी न उस कटे सिर का पता चला ना उस कातिल का

पुलिस की फाइलों में भी ये मामला अब तक कब बंद हो चुका है लेकिन कर्णा भील का परिवार है कि उसकी आस खत्म नहीं होती।

इसे भी पढ़िए :  चीन से ‘दो-दो हाथ’ करने की प्लानिंग कर रहा है भारत, पढ़िए क्या करने वाला है

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मामला 28 साल पुराना है जब पूर्व डकैत कर्णा भील की 2 जनवरी 1988 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी ऊंट गाड़ी से मवेशियों के लिए चारा लेने जा रहे थे। चार लोगों ने उन पर पीछे से हमला किया ‌था और उनकी हत्या कर सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। बताया गया ‌था कि कातिलों की उनसे पुरानी रंजिश ‌थी और उसी का बदला लेने के लिए उनकी हत्या की गई, कातिल उनका सिर लेकर बार्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे और धड़ को ऊंट गाड़ी में ही छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  चंदू से मिलने पाक जाना चाहता है उसका भाई, सरकार से लगाई गुहार

इसके बाद क्या हुआ ? पूरी कहानी पढ़ने के लिए NEXT बटन पर क्लिक करें –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse