सावन का महीना शुरु होने वाला है। इसी महीने में कांवड़ यात्रा भी शुरु होती है। लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ी कर सकते है जिसकों लेकर अभी से खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया विभाग की ओर से इस तरह के संकेत मिलने पर पुलिस ने हरिद्वार समेत पूरे कांवड़ मार्ग पर सतर्कता बढ़ा दी है। यूपी, हरियाणा और दिल्ली पुलिस को भी सतर्क कर दिया है। पूरे कांवड़ क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इन दिनों कांवड़ यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। नौ जुलाई से यात्रा शुरू हो जाएगी।