मध्य प्रदेश के मंदसौर जा रहे स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव और सामाजिक कार्यकर्ताओं मेधा पाटकर को किसान रैली के दौरान पुलिस ने गुरुवार(6 जुलाई) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों को मंदसौर में किसानों की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि पिछले महीने किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी, जिसे लेकर काफी दिनों तक हंगामा हुआ था।