Use your ← → (arrow) keys to browse
हालांकि इस ऑफर की एक सीमा भी जियो जैसी ही है। उदाहरण के तौर पर आप 345 रुपये से रीचार्ज करात हैं तो आफको हर दिन सिर्फ 500MB डेटा दिया जाएगा। ऐसा जियो के साथ भी है जिसमें 303 रुपये के प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा यूज किया जा सकता है। एयरटेल के साथ भी ऐसा है, 348 रुपये के प्लान में हर दिन डेटा यूसेज पर लिमिट है।
फिलहाल यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि ये चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है। आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं ये चेक करने के लिए My Idea ऐप में चेक कर सकते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































