पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पांच फरवरी को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने के दौरान शूट किए गए एक वीडियो ने सभी को सकते में ड़ाल दिया है। वीडियो में जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद वहां की अवाम को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता हुआ नजर आ रहा है। तल्हा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आतंकी बुरहान वानी का नाम लेकर भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए भड़का रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की डिटेल्स खोजने में जुट गई हैं क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सीधे-सीधे भारतीय अंडरवर्ल्ड डॉन का जिक्र किया है। 1993 में मुंबई में हुए धमाकों के बाद दाऊद देश छोड़कर भाग गया था।
विडियो में तल्हा भीड़ से पूछता है कि क्या वे जज, पुलिस या डॉक्टर बनना बनना चाहते हैं? भीड़ की ओर से ना में जवाब आता है। इसके बाद, तल्हा उनसे पूछता है कि क्या वे दाऊद जैसा बनना चाहते हैं तो भीड़ चीखकर हां में जवाब देती है। इसके बाद तल्हा पूछता है कि वे लोग बुरहान (वानी) बनना चाहते हैं तो भीड़ एक बार फिर हां में जवाब देती है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुट गई हैं कि क्या डी कंपनी और जमात मिलकर काम कर रहे हैं?
अगली स्लाइड में देखें ‘तल्हा सईद’ का ये वीडियो