हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम बना रहे हैं भारत के खिलाफ ये प्लान?

0
हाफिज सईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पांच फरवरी को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने के दौरान शूट किए गए एक वीडियो ने सभी को सकते में ड़ाल दिया है। वीडियो में जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद वहां की अवाम को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता हुआ नजर आ रहा है। तल्हा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आतंकी बुरहान वानी का नाम लेकर भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए भड़का रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नजरबंदी के बाद आतंकी हाफिज सईद पर पाक ने कसा और शिकंजा, देश छोड़ने पर भी लगाया प्रतिबंध

 

सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की डिटेल्स खोजने में जुट गई हैं क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सीधे-सीधे भारतीय अंडरवर्ल्ड डॉन का जिक्र किया है। 1993 में मुंबई में हुए धमाकों के बाद दाऊद देश छोड़कर भाग गया था।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को सजा दिलाने के लिए एक हजार मुसलमान हुए एक जुट, यूएन को लिखी चिट्ठी

 

विडियो में तल्हा भीड़ से पूछता है कि क्या वे जज, पुलिस या डॉक्टर बनना बनना चाहते हैं? भीड़ की ओर से ना में जवाब आता है। इसके बाद, तल्हा उनसे पूछता है कि क्या वे दाऊद जैसा बनना चाहते हैं तो भीड़ चीखकर हां में जवाब देती है। इसके बाद तल्हा पूछता है कि वे लोग बुरहान (वानी) बनना चाहते हैं तो भीड़ एक बार फिर हां में जवाब देती है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुट गई हैं कि क्या डी कंपनी और जमात मिलकर काम कर रहे हैं?

इसे भी पढ़िए :  उमा भारती ने अयोध्या दौरा किया रद्द, जानिए क्या है वजह

 

अगली स्लाइड में देखें ‘तल्हा सईद’ का ये वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse