नई दिल्ली। वर्ष 1971 में अमेरिका इस बात को लेकर डर गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पीओके पर कब्जे के लिए सेना को आदेश जारी कर सकती हैं। दरअसल भारत-पाक युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ था, उस दौरान अमेरिका ने सोचा था कि तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पीओके पर कब्जे के लिए पश्चिम पाकिस्तान पर हमले का आदेश दे सकती हैं।
यह खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की ओर से हाल ही में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों से हुआ है। आपको बता दें कि भारत ने 1971 में पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से को पड़ोसी देश से अलग कर बांग्लादेश के रूप में एक नए देश के गठन में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन के स्पेशल ऐक्शन ग्रुप की एक बैठक में सीआईए के तत्कालीन निदेशक रिचर्ड होम्स ने कहा कि ‘यह बताया गया है कि मौजूदा कार्रवाई को खत्म करने से पहले इंदिरा गांधी पाकिस्तान के हथियारों और वायुसेना की क्षमताओं को खत्म करने की कोशिश करने पर विचार कर रही हैं।’
आगे पढ़ें, भारत को दी थी चेतावनी