ग्राहकों को लुभाने के लिए आइडिया ने पेश किया एक्सट्रा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

0
आइडिया

एयरटेल द्वारा कुछ प्लान में 4जी डेटा की सीमा को बढ़ाए जाने के एक सप्ताह बाद उसकी प्रतिद्वंद्वी आइडिया सेल्युलर ने बुधवार को चुनिंदा असीमित कॉलिंग प्लान में डेटा इस्तेमाल की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा 4जी हैंडसेट को अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को 3जीबी का अतिरिक्त मोबाइल ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!

 

आइडिया ने एक बयान में कहा, “सभी ग्राहकों को प्लान के साथ मुफ्त डेटा दिया जाएगा। वहीं 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को नए प्लान में अधिक डेटा लाभ दिया जाएगा।” इस पेशकश के तहत मौजूदा प्रीपेड 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को 348 रुपये के रिचार्ज पैक पर 1 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा उन्हें असीमित वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
वहीं इस पैक के साथ नए 4जी हैंडसेट पर रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 3जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 28 दिन की है। 365 दिन में अधिकतम 13 रिचार्ज पर यह लाभ लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  जियो विवाद: एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये जुर्माने की सिफारिश