मोदी सरकार में भारत और आगे बढ़ने का अकांक्षी हो गया है: जेटली

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देश के संप्रग सरकार के समय की ‘निराशा की भावना’ से बाहर निकलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार(22 अक्टूबर) को कहा कि भारत उनके नेतृत्व में और आगे बढने का अकांक्षी बन गया है और देश इस पहचान को गर्व से लेता है।

एलओसी में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर रूख पर अधिक सख्ती दिखाई और पड़ोसी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनयिक कदमों से अलग-थलग करने के लिये भी कदम उठाया।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा रम्या पर देशद्रोह का केस, तो मोदी पर क्यों नहीं

उन्होंने कहा कि ‘‘कूटनीति के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर मोदी पड़ोसी देश को यह कड़ा संदेश देने में सफल रहे हैं कि आतंकवाद को पालना-पोसना बंद करे या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश अगर ऐसा करना जारी रखते हैं तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल के बाद अब कवर्ट ऑपरेशन की तैयारी

वित्त मंत्री ने कहा कि देश अब महसूस करता है कि उसके पास ऐसा नेता है जो कड़े कदम उठाने अैर सख्त फैसले करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम 2013 में संप्रग सरकार के समय प्रगति के मामले में अब तक के सबसे निचले स्थान पर चले गए थे। स्थिति यह हो गई थी कि हमें नजरअंदाज किया जाना लगा गया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत हासिल करेगा नया कीर्तिमान! PSLV के सबसे लंबे मिशन की उल्टी गिनती शुरू, कल भरेगा उड़ान

नरेंद्र मोदी के आगमन से यह पूरा परिदृश्य बदल गया है। मैं बताकर खुश हूं कि भारत ब्रिक्स राष्ट्रों में लगातार तीसरे वर्ष सबसे तेजी से प्रगति करने वाला देश बन गया है।’’