Use your ← → (arrow) keys to browse
सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमान भी हिंडन एयरबेस पर हिस्सा लेगा। बताते चले कि गुरुवार को राष्ट्रपति ने सी-130 जे विमान के दुनिया की सबसे उंची एयर-स्ट्रिप, दौलत बेग ओल्ड़ी (डीबीओ) पर लैंड करने का पोस्टल-स्टैंप जारी किया था। वर्ष 2013 में सी-130जे सुपरहरक्युलिस एयरक्राफ्ट ने लद्दाख के डीबीओ में चीन सीमा के करीब लैंडिग कर एक नया कीर्तिमान बनाया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse