सर्जिकल स्ट्राइक : वीडियो जारी करना चाहती है सेना, मोदी नहीं दे रहे इजाजत

0
सर्जिकल स्ट्राइक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश के सशस्त्र बल चाहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक का विडियो फुटेज सरकार जारी करे।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय से इसकी इजाजत अभी तक नहीं मिली है। इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय को करना है।नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर छपे खबर के मुताबिक भारतीय सेना के आला अधिकारियों ने बताया कि आर्मी चाहती है कि भारत इस सबूत को सबके सामने रख दे ताकि उन लोगों को जवाब मिल जाए, जो आरोप लगा रहे हैं कि हमला हुआ ही नहीं। पाकिस्तान बार-बार कह रहा है कि 29 सितंबर को तड़के सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से आया खौफ का पैगाम, गुब्बारों पर लिखकर भेजा 'बदला लेंगे'

पड़ोसी देश के इस रुख को देखते हुए आर्मी ने अपनी बात सामने रखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मांग की है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करे। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हमले की सत्यता पर सवाल उठाया है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि हमले का फुटेज जारी करने या न करने का निर्णय पाकिस्तान के रुख को देखते हुए किया जाएगा।
अगले पेज पर पढ़िए- वीडियो जारी करने में क्या है परेशानी

इसे भी पढ़िए :  असदुद्दीन ओवैसी का तिरेंगे पर अजीब तर्क, मोदी सरकार के तिरंगा यात्रा पर भी उठाए सवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse