नई दिल्ली : पाकिस्तान की सरहद के भीतर से जहां सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ISI और आतंकी संगठनों में खलबली मची हुई है वहीँ इंडिया मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची से अंडर ग्राउंड हो गया है। आईबी की गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद के दोनों फोन ऑफ हैं। क्लिफ्टन उसके घर पर 29 सितंबर के बाद से कोई गतिविधि नहीं देखी गयी है। सूत्रों के मुताबिक आईबी करीबियों ने खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम ISI के निर्देश पर इस्लामाबाद से कुछ दूर चक एरिया में ISI के सेफ हाउस में पनाह दी गयी है। दाऊद के साथ उनकी पत्नी मेहजबीन और भाई अनीस इब्राहिम और परिवार के कुछ सदस्य हैं। दरअसल पिछले सालों से दाऊद के खिलाफ आईबी ने कई आपरेशन पाकिस्तान में किये है और ज्यादातर आपरेशन की कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के हाथों में रही है।
अगले पेज पर पढ़िए- छोटा शकील कहां छिपा है