हालांकि भारतीय एजेंसियों को पाकिस्तान के भीतर दबोचने या साफ करने में कामयाबी नहीं मिली। लेकिन जिस तरह पहली बार भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है। उससे दाऊद थर्रा गया है। ‘डी’ कंपनी के सूत्रों के मुताबिक जहां दाऊद इब्राहिम जहां ISI के सेफ हाउस में दिया गया है। वहीँ छोटा शकील को भी पिछले कई दिनों से डिफेन्स हाऊसिंग एरिया के बंगले में नहीं देखा गया है।
इधर गृहमंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि डोभाल ने कुछ चुनिंदा ख़ुफ़िया अफसरों का एक विशेष ग्रुप बनाया गया है, जो पूरी तरह से ‘डी’ कंपनी की सुरागरसी कर रहा है। अजीत डोभाल चाहते हैं कि दाऊद को पकड़कर भारत लाया जाये, लेकिन ये आपरेशन तब तक दाऊद अफगानिस्तान एरिया से सटे पखतूल इलाके में उसकी लोकेशन मिले। इसी तरह डोभाल का प्लान ‘बी’ दाऊद को पाक में ही ढेर करने का है। बहरहाल अब दाऊद की उलटी गिनती शुरू हो गयी है।