रेलवे कर्मचारियों को किस यूनिफॉर्म में देखना चाहते हैं आप? प्रभु ने आपसे मांगी है राय

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मशहूर फैशन डिजायनर रितु बेरी ने तैयार किया डिजाईन
llll
रेलवे के लिए इन सभी ड्रेस को मशहूर फैशन डिजायनर रितु बेरी ने तैयार किया है। फेसबुक पोस्ट में मंत्रालय ने साफ किया है कि एक बार और फाइनल सेट में वोटिंग कराई जाएगी जिसमें यात्रियों को ड्रेस चुनने के लिए 2 से 5 विकल्प दिए जाएंगे। इससे पहले भी मंत्रालय ने इसी तरह का एक पोल यूनिफॉर्म का थीम चुनने के लिए कराया था। उस वक्त देशवासियों ने भारत की जीवंत आत्मा  से जुड़ी थीम को पसंद किया था।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर रेल हादसे के पीछे ISI का हाथ?

r-uu
मंत्रालय ने बताया है कि यूनिफॉर्म के लिए रंगों के चयन में देश की संस्कृति, व्यापार, संगीत और मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया है। भारतीय रेल ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से संवाद कायम करने और फीडबैक लेने की प्रक्रिया शुरू की है। रेलवे ने ट्विटर पर भी इसी तरह का पोल सर्वे कराया है।

इसे भी पढ़िए :  कल से लागू होगा रियल स्टेट पर लगाम लगाने वाला कानून, पढ़िए राज्यों ने क्या की है तैयारी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse