बालविवाह : 10-14 साल के 366 बच्चे हैं तलाकशुदा, पूरे आंकड़े पढ़कर चौंक जाएंगे आप

0
बालविवाह
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश में बालविवाह के आंकड़ें कितने चौंकाने वाले हैं। मैरिटल स्टेस पर सामने आई एक सेंसस रिपोर्ट के मुताबिक,राजस्थान में 10-14 साल के करीब 366 बच्चे तलाकशुदा हैं। ये पढ़कर आपको शायद हैरानी हुई होगी, लेकिन अगला आंकड़ा और भी हैरानी भरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसी उम्र सीमा के भीतर करीब 3,506 विधवाएं हैं व 2,855 ‘सेपरेटेड’ हैं। दंपतियों के बीच अलगाव की समस्या व समाधान को लेकर एक सर्वे किया गया। इसमें सामने आया कि 10 साल से लेकर 14 साल की उम्रसीमा में 2.5 लाख विवाहित लोग हैं व 15-19 साल के बीच इनकी संख्या 13.62 लाख है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे सीबीआई के नए चीफ

रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रित उम्रसीमा के विवाहित लोगों की कुल संख्या 3.29 करोड़ है, जिसमें से 4.95 प्रतिशत लोग नाबालिग हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के सोशियॉलजी विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव गुप्ता ने तलाक व अलगाव के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे ज्यादातर मामलों के पीछे दहेज, बेटे-बेटी में फर्क, अवैध संबंध जैसे कारण जिम्मेदार हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- राजस्थान में कब होते हैं सबसे अधिक बाल विवाह

इसे भी पढ़िए :  ओम पुरी की मौत पर गहराया रहस्य: दूसरी पत्नी की भूमिका पर शक, पहली पत्नी से करने वाले थे शादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse