अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी ज्योति गुप्ता सोनीपत जिले की रहने वाली थीं और इन्होंने एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। ये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंटों में भी हिस्सा ले चुकी है। लेकिन उनके आकस्मिक मौत से परिवार के सभी सदस्य सकते मे है। ज्योति के परिजनों ने बताया कि उसने शाम को घर पर फोन किया था तो बताया था कि उसकी बस खराब हो गई है। वह जल्दी ही घर पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके बाद उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बुधवार रात को ज्योति की बॉडी को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पाया। उसके पास उसका फोन भी पड़ा था, जो बज रहा था। इसके बाद पुलिस ने फोन उठाया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जयपुर की ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से ज्योति की मौत हो गई है लेकिन ज्योति के परिजन इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया हैं।