उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर यूपी की सत्ता में काबिज सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ यूपी में टैक्स फ्री हो जाएगी, यही नहीं अक्षय कुमार को यूपी में स्वच्छता का ब्रेंड अंबेसडर चुना गया। अक्षय ने मंच से स्वच्छता का नारा दिया और कहा कि लोग अपने आसपास, घर और प्रदेश में साफ-सफाई रखें। बता दें कि अक्षय कुमार लखनऊ के बाद अब आगरा जाएंगे। जहां लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।
Honored to be part of Hon. Chief Minister of U.P. @myogiadityanath cleanliness drive in Lucknow today 🙏🏻 pic.twitter.com/E5OakFqvDH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 4, 2017