जाधव मामले में पाकिस्तान पर बेहद सख्त भारत, हर स्तर की बातचीत रोकी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को दरकिनार कर जाधव को मौत की सजा सुनाने के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने द्विपक्षीय बातचीत बंद करने का कड़ा फैसला लिया है। मालूम हो कि पठानकोट और उड़ी सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी आतंकवादी हमलों के बाद से ठप बातचीत को शुरू करने की कोशिशें शुरू हो चुकी थीं। पिछले महीने सिंधु समझौते पर चर्चा के लिए भारत की ओर से एक शिष्टमंडल भी गया था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच निचले स्तर पर भी वार्ता रोक दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  न्यूज़ चैनल पर आतंकी का माफीनामा, बेटी का खून बहाकर पिता को कहा सॉरी

ऐसे में फिलहाल दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की बजाय और बिगड़ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पाक उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज़ तारिक के हवाले से कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने विदेश मामलों के मंत्रालय को बताया है कि दिल्ली में होने वाली MSA-ICG मीटिंग को टाल दिया गया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच सिंध जल संधि पर होने वाली बातचीत भी रोक दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बोले, मोदी सरकार ने नोटबंदी को अव्यवस्थित तरीके से किया लागू

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse