जाधव मामले में पाकिस्तान पर बेहद सख्त भारत, हर स्तर की बातचीत रोकी

0
कुलभूषण जाधव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को दरकिनार कर भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी देने के लिए अड़ा हुआ है। इसके चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। भारत ने पाक के साथ हर स्तर की वार्ता रोक दी है। पाकिस्तान जासूसी का आरोप लगाकर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है। वह भारत को जाधव तक पहुंचने भी नहीं दे रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान ने कुलभूषण से भारतीय राजदूत से मुलाकात की अपील को 14वीं बार खारिज कर दिया हैं, वहीं भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह की द्विपक्षीय बातचीत पर रोक लगा दी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सिंगर शफ़कत अली ने भारत आकर बनाया था करियर, पढ़िए, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या कहा

शुक्रवार को भारत सरकार ने समुद्री सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान के साथ 17 अप्रैल को होने वाली वार्ता को भी रद्द कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर अवगत करा दिया कि वह पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी (PMSA) के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने को कतई तैयार नहीं। यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत आने वाला है। वहीं, शुक्रवार को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तानी विदेश सचिव से मुलाकात की। उन्होंने पाक से अपील की कि वह कुलभूषण से भारतीय राजनयिक को मुलाकात करने की इजाजत दे, लेकिन पाक ने इस अपील को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  तो स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने इसलिए किया बलूचिस्तान का जिक्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse