IPL RCBvsMI : MI ने RCB को 4 विकेट से हराया, कोहली और पोलार्ड ने लगाया अर्धशतक, बद्री ने ली हैट्रिक

0
IPL

बेंगलुरू में खेले गए IPL के रॉयल चैलेंजर्स ऑफ़ बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के मैच में MI ने RCB को 4 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि RCB की तरफ़ से बद्री ने शुरूआती ओवर में ही हैट्रिक लेकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी थी. बद्री ने पार्थिव पटेल (3), रोहित शर्मा (0), और मैक्लेगन (0) को आउट किया. एक समय में मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 रन पर 4 विकेट था. लेकिन बाद में MI की तरफ़ से पोलार्ड और कुनाल ने पारी को संभाला और शानदार पार्टनरशिप निभाकर फिर से मैच में अपनी पकड़ बनाई. पोलार्ड ने शानदार अर्धशतक (70) लगाया, जबकि कुनाल ने 37 रन बनाए. RCB की तरफ़ से विराट ने शानदार 62 रन बनाए.

इसे भी पढ़िए :  रांची वनडे: न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

इससे पहले आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 47 गेंदों में 62 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए. एबी डिविलियर्स ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए. उनको 7 रन पर जीनदान भी मिला , क्योंकि जॉस बटलर ने उनका कैच टपका दिया. पहले विकेट के लिए विराट ने गेल के साथ 63 रन जोड़े, फिर एबी डिविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की, लेकिन इनके अलावा कोई लंबी साझेदारी नहीं हो पाई और विराट की वापसी के बावजूद टीम उचित लक्ष्य देने में कामयाब नहीं रही. मुंबई की ओर से मैकलेगेन ने दो विकेट लिए, तो हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़िए :  ‘इकराम अख्तर’ बना रहे हैं विराट कोहली के ‘हमशक्ल’ पर फिल्म!

आरसीबी की बल्लेबाजी पहले पावरप्ले में धीमी रही. हालांकि उसने विकेट नहीं खोए, लेकिन 41 रन ही बना पाई, जिसमें उसकी रनगति छह से थोड़ी अधिक रही. पहले 10 ओवर में आरसीबी की टीम 6.6 की रनगति से एक विकेट पर महज 66 रन ही बना पाई. विराट ने तो तेज खेल दिखाया, लेकिन गेल काफी धीमे रहे. गेल ने 27 गेंदों में 20 रन बनाए. अंतिम को पांच ओवरों में तो आरसीबी की बल्लेबाजी का और भी बुरा हाल रहा. उसने 16 से 19 ओवर के बीच 4 विकेट खोए 22 रन बनाए. विराट के लौटते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. अंतिम पांच ओवरों की बात करें, तो कुल 32 रन बने और चार विकेट गिरे. साथ ही इस दौरान कोई भी बाउंड्री नहीं लगी.

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक Live: हॉकी में भारत का मुकाबला आयरलैंड से, 2-1 से आगे है भारतीय टीम