धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अब रोमांचक हो गया है. पहले दिन जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर 300 रन पर समेट दिया, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए स्पिनर नैथन लियोन की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के 248 रन पर 6 विकेट झटक लिए. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने तक ऋद्धिमान साहा (10) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद लौटे. तीसरे दिन का खेल मैच के परिणाम के लिहाज से अहम रहेगा. देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया बढ़त बना पाती है या नहीं. टीम इंडिया के लिए बढ़त बनाना जरूरी है क्योंकि उसे चौथी पारी में बैटिंग करनी पड़ेगी, जो टर्निंग विकेट को देखते हुए आसान काम नहीं होगा. वैसे टीम इंडिया को भाग्य का साथ भी मिला. दो कैच छूटे, तो कई करीबी मौके भी कंगारुओं के हाथ से चले गए. खासतौर से पैट कमिन्स काफी अनलकी रहे, अन्यथा टीम इंडिया और बुरे हाल में होती. नैथन लियोन ने 4 विकेट, तो जॉश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया.
विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की बैटिंग बिखर गई. हालांकि चेतेश्वर पुजारा (57) और लोकेश राहुल (60) ने फिफ्टी बनाई, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. चेतेश्वर पुजारा ने 132 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 57 रन बनाकर लौटे, जबकि लोकेश राहुल 60 रन जोड़कर आउट हुए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 46 रन जोड़कर लौट गए. पुजारा और राहुल के बीच 87 रन, तो पुजारा-रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई. रहाणे ने आर अश्विन के साथ भी 49 रन जोड़े. अश्विन ने कुल 30 रन बनाए. इस सीरीज में यह उनकी पांचवीं फिफ्टी रही. राहुल को 10 रन पर किस्मत का साथ भी मिला, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए. पैट कमिन्स की गेंद पर मैट रेनशॉ ने उनका कैच फर्स्ट स्लिप पर छोड़ा. हालांकि कैच थोड़ा मुश्किल था. इसके बाद रेनशॉ ने ऋद्धिमान साहा का आसान-सा कैच भी टपका दिया. साहा उस समय 9 रन पर खेल रहे थे.
इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से जहां कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, वहीं लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाया है. राहुल सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 6 पारियों में अब तक 342 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट 90 रन है. दूसरे नंबर चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 6 पारियों में ही अब तक एक शतक के साथ 405 रन ठोके हैं. नंबर वन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने विवादों के बीच अपना फॉर्म जारी रखते हुए तीन शतकों की मदद से 7 पारियों में 482 रन ठोके हैं.