रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में पीवी सिंधु का शानदार सफर जारी, सेमीफाइनल में पहुंची

0

 

 

रियो ओलंपिक में हर तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद बैडमिंटन में भारत की नंबर दो खिलाड़ी पी वी सिंधु ने पदक की उम्मीद को बनाए रखा है। आज क्वार्टर फाइनल में खेले गए मुकाबले में सिंधु ने विश्‍व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को सीधे सेटों 22-20, 21-19 से हरा दिया और इसी के साथ सिंधु बैडमिंटन के महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली।

इसे भी पढ़िए :  चांदनी चौक में 150 दुकानें जलकर खाक, आग की लपटों से ज्यादा गरमाया अल्का लांबा का ये VIDEO

सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व के दूसरे नंबर एक खिलाड़ी की चुनौती को ध्‍वस्‍त कर दिया। पहले सेट में पीवी सिंधु ने जबर्दस्‍त ढंग से खेलते हुए सेट अपने नाम किया। दूसरा सेट को जीतने में सिंधु को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  चोटिल अक्षर के जगह ‘जडेजा’ टीम में शामिल

हालांकि चीनी खिलाड़ी वांग यिहान ने भी जबर्दस्‍त चुनौती पेश की। रैंकिंग के लिहाज से यिहान इस वक्‍त विश्‍व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं और इससे पहले ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीत चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में अमेरिका के नाम पहला गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर रायफल में 19 साल की वर्जिनिया थ्रैशर ने जीता गोल्ड

इससे पहले पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइपेइ की यिंग जू ताइ को सीधे गेम में हरा दिया था। उन्‍होंने सीधे सेटों 21-13, 21-15 में यिंग को हराकर मैच जीता। उस पूरे मैच में सिंधु को दबदबा रहा। उनको मैच जीतने में बहुत मशक्‍कत नहीं करनी पड़ी।