दुनिया को कश्मीरियों की पीड़ा पर ध्यान देने की जरूरत है: नवाज शरीफ

0

 

दिल्ली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि दुनिया को कश्मीरियों की पीड़ा पर ध्यान देने की जरूरत है और उन्होंने कश्मीर के लोगों के ‘स्थानीय स्वतंत्रता संघर्ष’ का समर्थन करने का संकल्प किया।

शरीफ का यह बयान उस वक्त आया जब उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवर्तमान ‘राष्ट्रपति’ सरदार मुहम्मद याकूब खान से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को 'आतंकी देश' घोषित करने की तैयारी, अमेरिकी संसद में पेश हुआ बिल

शरीफ ने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार कश्मीरी लोगों के ‘स्वतंत्रता संघर्ष’ को पूरा नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन देती रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया को उन निहत्थे निर्दोष कश्मीरी लोगों के खिलाफ हालिया बर्बरताओं का संज्ञान लेने की जरूरत है जो स्वतंत्रता के अपना अपरिहार्य अधिकार हासिल करने के लिए भारी कुर्बानी दे रहे हैं।’’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने याकूब खान के काम की तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को चीन देगा आठ आधुनिक हमलावर पनडुब्बी

उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पिछले महीने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संसदीय चुनाव में जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब, भारती सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 10 आतंकी

शरीफ पहले ही राजा फारूक हैदर को पाक के कब्जे वाले कश्मीर का प्रधानमंत्री और मसूद खान को राष्ट्रपति नियुक्त कर चुके हैं। ये दोनों पीओके के रहने वाले हैं।