फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, हिंसा में डीएम समेत 6 लोग घायल

0
फतेहगढ़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों ने कब्जा कर लिया है और दो बंदीरक्षकों को कैदियों ने बंधक बना रखा है। जेल के अंदर कैदियों द्वारा आगजनी की गई है और बैरकों की छत पर चढ़कर लगतार पथराव कर रहे हैं। अधिकारी फिलहाल दूसरे गेट से अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

इससे पहले वार्ता करने के प्रयास में प्रभारी जिलाधिकारी एनपी पांडेय, जेल अधीक्षक आरके वर्मा, फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी अनुज निगम व एक बंदीरक्षक संतोष कुमार घायल हो गए हैं। वहीं एक बंदी राजेश भी पोल पर चढ़ने के प्रयास में गिरने से घायल हो गया है। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी को आजम खान ने भेजा खून से लिखा खत, 'हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन…'

इस पूरी घटना के पीछे थाना राजेपुर क्षेत्र का एक बंदी अतुल बताया जा रहा है। अतुल काफी समय से जिला जेल के अस्पताल में कमर दर्द का इलाज करा रहा था। शनिवार को जिला जेल के डॉक्टर नीरज चौहान ने अतुल को डिस्चार्ज किए जाने की रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी थी। रविवार सुबह जब बंदीरक्षक उसे बैरक की ओर ले जाने लगा तो अतुल बंदीरक्षक से भिड़ गया जिसके तुरंत बाद जेल का अलार्म बज गया। इससे पहले कि जेल प्रशासन और बंदीरक्षक कैदियों को नियंत्रण में कर पाते, कैदी बैरकों की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: राजनाथ का छलका दर्द कहा ‘मुसलमानों को भी टिकट मिलना चाहिए था’

अगले पेज पर पढ़िए – कैदियों के बवाल में घायल जेल अधिकारी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse