पाकिस्तान: श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका ने मार गिराया

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

2009 में श्रीलंका टीम पर पाकिस्तान में हमले की साजिश रचने वाले आतंकी कारी यासिन को अमेरिका ने मारने की पुष्टि की है। तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी यासिन की मौत पक्तिता राज्य में एक ड्रोन हमले में हुई है। उसके तीन साथी भी हमले में मारे गए हैं।

आपको बता दें कि 3 मार्च 2009 को श्रीलंका टीम लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी। तभी उनके काफिले पर घात लगाकर बैठे लश्कर-ए-झांगवी से संबंधित 12 से 15 आतंकियों ने लिबर्टी चौक पर हमला कर दिया। जिस बस में श्रीलंकाई खिलाड़ी बैठे थे, उसे मोहम्मद खलील नाम का शख्स चला रहा था।

इसे भी पढ़िए :  2030 के बाद यहां पेट्रोल और डीजल गाड़ियां होंगी पूरी तरह से बैन

आतंकियों ने सबसे पहले बस को ही निशाना बनाया। पहले गोलियां चलाईं फिर रॉकेट भी दागा। लेकिन निशाना चूक गया। बस पर हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया। पर ग्रेनेड फटने के पहले बस उसके ऊपर से गुजर कर पार हो गई। आतंकियों की तरफ से भीषण हमले के बावजूद खलील ने लगातार बस को चलाना जारी रखा। आखिर में 20 मिनट के अंदर उसने बस को गद्दाफी स्टेडियम में लगा दिया। इस तरह खलील की बहादुरी से खिलाड़ियों की जान बच पाई। उसे हीरो की तरह माना गया। बाद में श्रीलंका बोर्ड ने उसे सम्मानित भी किया।

इसे भी पढ़िए :  जर्मनी में व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला करके महिला की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमले में क्रिकेट टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे। प्रसिद्ध खिलाड़ी कुमार संगकारा, थरंगा परनाविताना,चामिंडा वास, महेला जयवर्द्धने और सुरंग लकमल घायल खिलाड़ियों में शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  अब हवा में भी सुरक्षा की गारंटी, मोदी ओबामा की तरह उड़ेंगे एयरफोर्स वन में
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse