पाकिस्तान: श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका ने मार गिराया

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमले में 6 जवानों की मौत हुई थी। वहीं 2 नागरिकों की भी जान चली गई थी। इनमें से एक अंपायर्स की मिनी वैन का ड्राईवर था। इस मिनी वैन में एहसान रजा, साइमन टफेल और क्रिस ब्रॉड सवार थे। एहसान रजा को गोली भी लगी थी। बाद में तीन हमलावरों को 2016 में लाहौर में मार गिराया गया।

इसे भी पढ़िए :  रूस का हैरान करने वाला फैसला, अमेरिका के विरोध में नहीं निकालेगा अमेरिकी राजनयिकों को

यासिन ने इस्लामाबाद के मैरियट होटल में एक बम विस्फोट किया था। इसमें अमेरिकी वायु सेना के मेजर रोडोल्फ आई रोड्रिग्ज और नौसेना के क्रिप्टोलॉजिक तकनीशियन थर्ड क्लास पेटी ऑफिसर मैथ्यू जे ओ’ब्रायन्ट मारे गए थे। अमेरिका चार साल से यासिन की तलाश में था। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान तालिबान ने भी यासिन के मारे जाने की पुष्टि की थी। उसे मुजाहिदीनों का ट्रेनर बताया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 260 लोग गायब, आईएस से जुड़ने का शक
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse