ऑलराउंडर कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम की क्षमता की जबर्दस्त तारीफ की है। एक कार्यक्रम के प्रचार में कपिल देव ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कप्तानी में सकारात्मक सोच रखने का श्रेय भी दिया। साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों की योग्यता को भी सराहा।
कपिल ने दावे के साथ कहा, ‘विश्व में ऐसी कोई टीम नहीं है जिसने मौजूदा भारतीय टीम के समान महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद इतनी जल्दी और शानदार वापसी की हो। आमतौर पर ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के समूह के जाने के बाद एक टीम को वापसी करने के लिए पांच से सात वर्ष का समय लग जाता है। मगर इस भारतीय टीम ने बहुत ही जल्द वापसी की है, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मैं पूरी तरह अचंभित हूं।’