कपिल देव हुए भारतीय टीम के कायल, जमकर की तारीफ

0
कपिल देव
MUMBAI, INDIA ? APRIL 18: Kapil Dev during the launch of Navjot Singh Sidhu?s website sherryontopp.com in Mumbai on 18th April, 2013. (Photo by Milind Shelte/India Today Group/Getty Images)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऑलराउंडर कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम की क्षमता की जबर्दस्त तारीफ की है। एक कार्यक्रम के प्रचार में कपिल देव ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कप्तानी में सकारात्मक सोच रखने का श्रेय भी दिया। साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों की योग्यता को भी सराहा।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम न्यूजीलैंड: करवाचौथ के कारण तीसरे वनडे मैच की तारीख में बदलाव

कपिल ने दावे के साथ कहा, ‘विश्व में ऐसी कोई टीम नहीं है जिसने मौजूदा भारतीय टीम के समान महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद इतनी जल्दी और शानदार वापसी की हो। आमतौर पर ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के समूह के जाने के बाद एक टीम को वापसी करने के लिए पांच से सात वर्ष का समय लग जाता है। मगर इस भारतीय टीम ने बहुत ही जल्द वापसी की है, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मैं पूरी तरह अचंभित हूं।’

इसे भी पढ़िए :  बेल्जियम को 2-1 से हरा कर भारत बना हॉकी का वर्ल्ड चैम्पियन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse