ऊर्जा और स्फूर्ति के लिए टीम इंडिया कर रही है योगा

0

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बैंगलोर में आगामी वेस्ट इडीज़ सीरीज़ के लिए जमकर मेहनत कर रही है। टीम के सभी खिलाड़ी नेट पर ख़ूब पसीना तो बहा ही रहे हैं। साथ ही ख़ुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए भारतीय टीम रोज़ योगा भी कर रही है। टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए चुनी गई पूरी टीम योग करते हुए नज़र आ रही है। बता दें कि, भारतीय टीम 6 जुलाई को वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए रवाना होगी। भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच 9 जुलाई को सेंट किट्स मैदान पर खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज़ में फ़तह हालिस करने के लिए भारतीय टीम जमकर मेहनत कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे सचिन तेंदुलकर