BJP ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी PM मोदी का जन्मदिन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप मे मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 66 साल के हो जाएंगे। खुद पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर अपने गृह राज्य गुजरात में रहेंगे. वे नवसारी में दिव्यांगों को विशेष उपकरण देंगे।

इसे भी पढ़िए :  संसद में भयंकर बहस के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष से मिलाया हाथ

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएं।

इसे भी पढ़िए :  बीमारी के बाद अस्पताल में कैसे गुजरे जयललिता के आखिरी दिन ? पूरी कहानी डॉक्टरों की जुबानी

शाह ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि देशभर में लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समाज सेवा करने का निर्णय किया है। पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर मैं तेलंगाना में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लूंगा।’’

इसे भी पढ़िए :  आसाराम का बेटा एक साथ दो सीटों से लड़ेगा चुनाव, नारायण की शिवपुरी और साहिबाबाद सीट पर नज़र

भाजपा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि ‘‘जन सेवा से अधिक संतुष्टि प्रदान करने वाला और कोई काम नहीं है। प्रधानमंत्री सही कहते हैं कि विकास गरीब लोगों के फायदे के लिए होना चाहिए। यह अंत्योदय को लेकर हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।