BJP ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी PM मोदी का जन्मदिन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप मे मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 66 साल के हो जाएंगे। खुद पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर अपने गृह राज्य गुजरात में रहेंगे. वे नवसारी में दिव्यांगों को विशेष उपकरण देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के लिए वृंदावन की विधवाओं ने बनाईं 1500 राखियां, देशवासियों को पीएम ने दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर, चोर भी छोड़ गए 500 और 1000 के नोट

शाह ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि देशभर में लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समाज सेवा करने का निर्णय किया है। पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर मैं तेलंगाना में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लूंगा।’’

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के संसदीय दल की बैठक आज, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर होगा फैसला

भाजपा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि ‘‘जन सेवा से अधिक संतुष्टि प्रदान करने वाला और कोई काम नहीं है। प्रधानमंत्री सही कहते हैं कि विकास गरीब लोगों के फायदे के लिए होना चाहिए। यह अंत्योदय को लेकर हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।