जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोमवार रात तीन आतंकियों ने सुरक्षाबल के काफिले पर हमला कर दिया था। वहीं माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों ने सेना ने ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात सुरक्षाबलों को पुलवामा के द्रबगाम में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों को देख गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान भारतीय सेना ने पांचों आतंकियों को मार गिराया गया।