तमिलनाडु की पूर्व सीएम और AIADMK पार्टी प्रमुख जे जयललिता की बीते रविवार की शाम को कार्डिएक अरेस्ट की खबर आई थी। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। आखिरकार सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया था। हैरान कर देने वाली बात ये है कि, पार्टी के नेताओं ने रविवार को ही जया के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी थीं। इस से सवाल ये उठता है कि क्या पहले से डॉक्टरों और पार्टी के नेताओं को इस बात की भनक थी। इस सब के बीच, जयललिता की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। जयललिता की मौत के 3 दिन बाद अभिनेत्री गौतमी तड़ीमला ने एक सार्वजनिक ब्लॉग पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बनाई गई गोपनीयता से पर्दा उठाने की अपील की है।
आपको बता दे कि, जयललिता की मौत से जुड़े ये सवाल न सिर्फ गौतमी ने उठाए है बल्कि तमिलनाडु के कई राजनैतिक विश्लेषक भी इस तरह के सवालों को अहमियत दे रहे हैं।
वहीं सरकार के सूत्रों ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया कि मंगलवार को जिस ताबूत में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दफनाया गया था असल में AIADMK ने रविवार को ही उसका ऑर्डर दे दिया था। इतना ही नहीं उसके कुछ देर बाद ही राजाजी हॉल को साफ-सुथरा करने के भी आदेश दिए गए थे। चेन्नै के राजाजी हॉल में ही जयललिता को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
सवाल ये है कि जब देश में अम्मा के ठीक होने के लिए लाखों लोग दुआ कर रहे थे, जब अम्मा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। ऐसे में अम्मा के करीबी कहे जाने वाले उनकी ही पार्टी के कुछ लोग अम्मा के निधन और उसके बाद की तैयारियों में जुटे थे।