नई दिल्ली : ‘फ्लाइट में मेरी बीमार मां और मेरे लिए खुद उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने अपनी फर्स्ट क्लास सीट छोड़ दी और उन्होंने इकॉनमी क्लास में सफर किया, यही तो हैं अच्छे दिन।’ यह ट्वीट है श्रेया प्रदीप का जिसे पिछले दिनों फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री से मदद मिली। अब यह ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग जयंत सिन्हा की ओर से दिखाई गई मानवता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रांची की रहने वाली श्रेया प्रदीप के मुताबिक, वह अपनी बीमार मां के साथ बेंगलुरु से इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रही थीं। उन्हें गेट के पास ही एक्सएल सीट दी गई, ताकि उनकी मां को बैठने में सहूलियत हो, जो चल नहीं सकती थीं। कोलकाता में ठहराव के दौरान पता चला कि असल में दोनों सीटें केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिंन्हा और उनकी पत्नी के लिए बुक हैं, लेकिन जब फ्लाइट में आते ही जयंत सिन्हा को श्रेया की मां के बारे में पता चला तो वह तुरंत अपनी पत्नी के साथ इकॉनमी क्लास में चले गए।
अगले पेज पर पढ़िए- लड़की के ट्वीट के जवाब में मंत्री ने क्या कहा