बीबर के शो के टिकटों की बिक्री आखिरी चरण में, पढ़िए कहा से आप खरीद सकते हैं टिकट

0
बीबर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद लोकप्रिय रॉकस्टार जस्टिन बीबर के भारत में होने वाले कार्यक्रम के टिकटों के आखिरी चरण की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद सफल ऐल्बम ‘बेबी’ देने वाले बीबर मई में अपनी प्रस्तुति देंगे। बीबर के इस शो के लिए अंतिम चरण के टिकटों की न्यूनतम कीमत 5,040 रुपए रखी गई है, जिसे बुकमाईशो वेबसाइट के जरिए हासिल किया जा सकता है। बीबर 10 मई को मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में अपने ‘पर्पज टूर’ कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति देंगे। बुकमाईशो के प्रमुख कुमार रजदान ने बताया, ‘हमें भारत में जस्टिन बीबर के पर्पज वर्ल्ड टूर (22 फरवरी, 2017 को) शो के टिकट के पहले चरण के दौरान असाधारण प्रतिक्रिया मिली।’

इसे भी पढ़िए :  RSS के इस ‘साइंटिस्ट’ विचारक से मिलिए, जो मोबाइल पर लगाते हैं गाय का गोबर- जानिए क्यों

उन्होंने कहा, ‘बुकमाईशो पर चार घंटे से कम समय में डायमंड, वीवीआईपी 1 और वीवीआईपी 2 जैसी श्रेणियों के टिकट बेचे गए।’ वीवीआईपी 3 प्रीमियम श्रेणी है, जिसमें प्लैटिनम क्षेत्र में प्रवेश और मर्चेंडाइज तक पहुंच शामिल है, लेकिन यह शुक्रवार से ही उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़िए :  पैसों के लेन-देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं? तो ये खबर आपके लिए है