शाहरुख को बताया दाउद
इसके अलावा कैलाश ने मंगलवार को शाहरुख की तुलना दाउद इब्राहिम से भी की थी। फिल्म रईस के प्रमोशन में जुटे शाहरुख के लिए उनके फैन्स की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि दाउद भी सड़क पर उतर आएं तो भीड़ जमा हो जाएगी। इसके साथ ही वड़ोदरा घटना का जिक्र करते हुए इसके लिए भी शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया है। आपको बता दें कि फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कल वडोदरा में भीड़ में एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अब उसी पर कैलाश विजय वर्गीय निशाना साध रहे हैं।
पहले भी साध चुके हैं निशाना
21 जनवरी को कैलाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें भी रईस को निशाना बनाया गया था। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘अब बारी देश की ‘काबिल’ जनता की है। जो ‘काबिल’ है, उसका हक कोई बेईमान ‘रईस’ न छीन पाए।