‘काबिल’ और ‘रईस’ की लड़ाई में कूदे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, ट्वीट से मचा बवाल

0
कैलाश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एकबार फिर शाहरुख खान जुबानी हमाल बोला है। कैलाश एक ओर जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का विरोध कर रहे हैं तो वहीं रितिक रोशन की फिल्म काबिल का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने रईस और काबिल के नाम पर राहुल गांधी पर निशाना साधा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के साथ जाएंगे सिद्धू, पार्टी का होगा विलय!

कैलाश ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं। इसके ट्वीट के साथ ही कैलाश ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी।

इसे भी पढ़िए :  NIA के कार्रवाई से आतंकवादियों के हौंसले पस्त हुए: जेटली

कैलाश के ट्विटर हैंडल पर शेयर हुए पोस्टर में नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर है, उसमें उन्होंने मुठ्ठी बंद कर रखी है। ऐसा दिख रहा है जैसे वे अपनी ताकत दिखा रहे हों, जबकि राहुल गांधी की वह तस्वीर इस्तेमाल की गई थी जिसमें वे अपना फटा कुर्ता दिखाते नजर आ रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट से लेकर मार्केट तक- रतन टाटा को लग तिहरा झटका

पोस्टर पर लिखे संदेश से मोदी को ‘काबिल’ और राहुल गांधी को ‘रईस’ बताने की कोशिश की गई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि काबिल हो तो चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है। वरना चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ रईस भी फटे कुर्ते पहनता है।

https://twitter.com/KailashOnline/status/823828742174670848?ref_src=twsrc%5Etfw

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse