बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एकबार फिर शाहरुख खान जुबानी हमाल बोला है। कैलाश एक ओर जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का विरोध कर रहे हैं तो वहीं रितिक रोशन की फिल्म काबिल का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने रईस और काबिल के नाम पर राहुल गांधी पर निशाना साधा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
कैलाश ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं। इसके ट्वीट के साथ ही कैलाश ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी।
कैलाश के ट्विटर हैंडल पर शेयर हुए पोस्टर में नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर है, उसमें उन्होंने मुठ्ठी बंद कर रखी है। ऐसा दिख रहा है जैसे वे अपनी ताकत दिखा रहे हों, जबकि राहुल गांधी की वह तस्वीर इस्तेमाल की गई थी जिसमें वे अपना फटा कुर्ता दिखाते नजर आ रहे थे।
पोस्टर पर लिखे संदेश से मोदी को ‘काबिल’ और राहुल गांधी को ‘रईस’ बताने की कोशिश की गई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि काबिल हो तो चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है। वरना चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ रईस भी फटे कुर्ते पहनता है।
https://twitter.com/KailashOnline/status/823828742174670848?ref_src=twsrc%5Etfw