कैलाश विजयवर्गीय बोले- कॉमेडी सर्कस के हीरो जैसी हैं राहुल गांधी की हरकतें

0
कैलाश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्‍महत्‍या पर सियासी खेल खूब खेला जा रहा है। नेता अब एक दूसरे पर निजी हमले करने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को ‘कॉमेडी का हीरो’ बताया है। उन्‍होंने कहा, ”उनकी (राहुल) हरकतों से लगता है जैसे वो कॉमेडी सर्कस के हीरो हैं” विजयवर्गीय ने आत्‍महत्‍या की जांच कराए जाने की बात करते हुए कहा, ”उसने (ग्रेवाल) सुसाइड क्‍यों किया, यह जांच का विषय है क्‍योंकि उसे OROP का लाभ मिल रहा था।” राहुल गांधी पर हमला करने में हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने केजरीवाल और गांधी को लेकर कहा, ”जैसे लाइट जलने पर मच्‍छर भाग के आते हैं, वैसे ही कैमरा ऑन होने पर ये (राहुल व केजरीवाल) भागते हैं।” दूसरी तरफ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ‘शहीद’ शब्‍द की अलग परिभाषा सामने रखी है। उनका कहना है कि ”शहीद वे होते हैं जो सीमा पर जान देते हैं, न कि वे जो आत्‍महत्‍या करते हैं।” इससे पहले विदेश राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह के पूर्व सैनिक की ‘मानसिक स्थिति’ जांचने वाले यान पर भी खासा विवाद हुआ था। कांग्रेस के राज बब्‍बर ने कहा, ”उनकी (सिंह) मानसिक स्थिति जांचने की जरूरत है। शर्मनाक है कि ऐसा व्‍यक्ति अपने नाम के आगे ‘जनरल’ लिखता है।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने बढ़ाई शादी वाले घरों की मुश्किलें, RBI ने ढाई लाख रुपये निकालने की लिए रखी 7 कड़ी शर्तें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse