मोदी के फकीर वाले बयान का जमकर उड़ रहा मजाक, अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ली चुटकी

0
केजरीवाल

शनिवार को मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर चल पड़ेगे। उनके इस भाषण के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कई ट्वीट कर उन पर हमला बोला। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया।

उनके इस भाषण के बाद ट्वीटर पर यूजर्स ने इसका जमकर मजा लिया। मोदी ने रैली में कहा था, ‘क्या मेरा यह गुनाह है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं? आज लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन ज्यादा से ज्यादा ये लोग मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फकीर आदमी हैं। झोला लेकर चल देंगे।’
ट्वीटर पर लोगों ने मोदी की फकीरी वाली बात पर #YoModiSoFakeer हैशटैग के साथ तरह तरह के कमेंट किए।

इसे भी पढ़िए :  अब देना होगा चंदे का पूरा हिसाब ! पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की सिफारिश का किया समर्थन