संघ की इस टिप्पणी से भड़के लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर संघ और पीएम मोदी पर हमला बोला। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, ‘आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना मेरे वर्गों को आता है।’
आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है।RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं।इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 20, 2017
एक दूसरे ट्वीट में लालू ने खुद आरएसएस को आईना देखने की नसीहत देते हुए लिखा, ‘ RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे। कोई गैर-सवर्ण, पिछड़ा/दलित और महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने हैं? बात करते हैं।’