आरक्षण पर संघ के बयान से भड़के लालू, कहा- खैरात नहीं हक है

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

संघ की इस टिप्पणी से भड़के लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर संघ और पीएम मोदी पर हमला बोला। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, ‘आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना मेरे वर्गों को आता है।’

 एक दूसरे ट्वीट में लालू ने खुद आरएसएस को आईना देखने की नसीहत देते हुए लिखा, ‘ RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे। कोई गैर-सवर्ण, पिछड़ा/दलित और महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने हैं? बात करते हैं।’
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  अन्‍ना हजारे ने पीएम मोदी को लिखा खत, आंदोलन करने की दी चेतावनी