ओबामा के जाते ही PM मोदी बने सोशल मीडिया के ‘बॉस’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से जाते-जाते सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनने का तोहफा दे दिया। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अब पीएम मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेवफाई पर सोनम गुप्ता की सफाई, जानकर चौंक जाएंगे आप!

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल प्लस पर प्रधानमंत्री मोदी के सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं। ट्वीटर पर मोदी को 2 करोड़ 65 लाख, फेसबुक पर 3 करोड़ 92 लाख, गूगल प्लस पर 32 लाख, लिंक्डइन पर 19 लाख 90 हजार, इंस्ट्राग्राम पर 58 लाख और यूट्यूब पर 59 लाख 10 हजार फॉलोअर्स हैं।

इसे भी पढ़िए :  लड़की का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, बोली मेरे ऑटो में बैठते ही वो छुपाकर वीडियो बनाने लगा और फिर

अभी तक सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता थे। लेकिन अब ओबामा का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राष्ट्र अध्यक्षों की सूची में टॉप पर आ गए हैं। पीएम मोदी के मोबाइल एप को भी एक करोड़ से अधिक डाउनलोड किया गया है और किसी भी राजनेता के लिए सबसे अधिक उपयोग होने वाला एप बना।

इसे भी पढ़िए :  सरहद पर शहादत, सवालों में सरकार: देश पूछ रहा है सवाल-'आखिर कब काम आएगा 56 इंच का सीना?'