LIVE बजट 2017: जेटली पेश कर रहें है बजट, विपक्ष ने किया विरोध

0

बजट की बड़ी बातें

एक करोड़ से ज्यादा की आय वालों के लिए एक फ़ीसदी का ज्यादा सरचार्ज जारी रहेगा
3 लाख तक की सालाना आमदनी वालों के लिए कोई टैक्स नहीं
निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये
तीन से पाच लाख तक आमदनी वालों के लिए आधा टैक्स
इनकम टैक्स घटाया गया
5 लाख की आमदनी वालों को देना होगा सिर्फ़ 5 फ़ीसदी का टैक्स
सरकार ने इंकम टैक्स में छूट पर सीमा बढ़ाई
राजनीतिक पार्टियों के लिए RBI जारी करेगीए बॉन्ड
राजनीतिक पार्टियां बॉन्ड के रूप में भी ले सकती हैं चंदा
राजनीतिक पार्टियां चंदे के रूप में बड़ी रकम चेक या डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ले सकती हैं
राजनीतिक पार्टियों को दो हजार से ज्यादा के चंदे का हिसाब देना होगा
राजनीतिक पार्टियां चेक से ले सकती हैं चंदा
राजनीतिक पार्टी एक शख्स से सिर्फ़ 2000 रुपये कैश में चंदा ले सकती है
3 लाख से ज्यादा कैश में लेन-देन नहीं
50 करोड़ तक सालाना टर्न ओवर वाले को 25 फ़ीसदी टैक्स
छोटी कम्पनियों को कर में राहत का एलान
देश में सस्ते घरों के लिए योजनाओं में बदलाव लाया जाएगा
टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फ़ैसला
भूमिअधिग्रहण पर मिलने वाला मुआवज़ा टैक्स फ़्री होगा
सस्ते घर की परिभाषा कारपेट एरिया से तय होगी
कालेधन से निपटना प्राथमिकता
मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेस के लिए 5000 सीटें बढ़ाई जाएंगी
सरकारी घटा 3.2% को अगले साल 3% करने का लक्ष्य
रक्षा बजट 274114 करोड़ रुपये
देश से भागने वाले आर्थिक अपराधियों की सम्पत्ति जब्त होगी
आर्थिक अपराधियों पर सरकार बढ़ाएगी सख्ती
डिफॉल्टरों की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए नए नियम बनेंगे
फौजियों के लिए केंद्रीकृत यात्रा प्रणाली का प्रस्ताव
डाकघरों में बन सकेंगे पासपोर्ट
डिजिटल योजना में पोस्ट ऑफ़िस की भी होगी भागीदारी
आधार से पेमेंट के लिए 20 लाख नई मशीनें आएंगी
डेबिट/क्रेडिट कार्ड न होने पर आधार कार्ड से कर पाएंगे भुगतान
भुगतान विनियामक बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
व्यापारियों के लिए कैश-बैक योजना का एलान
2.5 हजार करोड़ रुपये डिजिटल लेन-देन का लक्ष्य
डिजिटल इंडिया के लिए ‘JAAM’ योजना
125 लाख लोगों ने ‘भीम’ एप अपनाया
रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी
शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी
2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट
90% से ज्यादा FDI ऑटोरूट के जरिए
विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए FDI के लिए ऑनलाइन अर्जी
विदेश निवेश को मंजूरी देने वाली संस्था FIPB खत्म होगी
विदेश निवेश के लिए लॉनलाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कम्पनियां
बुजुर्गों के लिए LIC पेंशन योजना में आठ फ़ीसदी फ़िक्स्ड रिटर्न
महिला कल्याण और बाल विकास के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपये
हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड़ रुपये
2 टियर शहरों में चुनिंदा एयरपोर्ट PPP के तहत चलाया जाएगा
रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
ई-टिकट से यात्रा सस्ती होगी
IRCTC से ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स
3500 किलोमीटर नई रेल लाइने बिछाई जाएंगी
मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म
टूरिज्म और धार्मिक रूटों पर विशेष ट्रेन का प्रावधान
वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC पेंशन योजना
रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर
60 हजार स्टेशनों पर सौर उर्जा
रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का फंड
झारखंड और गुजरात में 2 नए AIIMS बनेंगे
2020 तक टीबी चेचक खत्म करेंगे
2018 तक कालाजार खत्म कर दिया जाएगा
स्किल इंडिया के लिए 100 कौशल विकास केंद्र
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव
CBSE, AICTE प्रवेश नहीं लेगी
IIT जैसी परीक्षाओं के लिए नई बॉडी बनेगी
उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार होगा
कॉलेजों की पहचान रैंकिंग पर होगी, उन्हे फंड दिया जाएगा
गावों में पाइप लाइन से जल सप्लाई करने का प्रस्ताव
पीएम आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन
स्कूलों में साइंस की शिक्षा पर जोर
पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 19000 करोड़ रुपये
मार्च 2018 तक सभी गांवों में बिजली
दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 4818 करोड़ रुपये
मनरेगा का बजट बढ़ा, अब हुआ 48000 करोड़ का आवंटन
मनरेगा का काम स्पेस टेक्नोलॉजी से जाचेंगे
कॉन्ट्रैक्ट खेती के लिए नया कानून
किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़ रुपये

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मीडिया की रिपोर्टिंग से नाराज हैं वित्त मंत्री, जानें क्यों ?