नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली के आजादपुर मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की रैली हो रही है। इस जौरान ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि घर में लोगों के पास खाने को नहीं है और एटीएम और बैंक से कैश मिल नहीं रहा। ये सब सरकार की गलती है। सरकार के दिमाग की कंगाली है। ममता ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 2- 3 दिन के अंदर सरकार अपना ये फैसले वापस ले और अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज करेंगे। ममता ने आगे तेज स्वर में कहा, ‘हम डरते नहीं, गलत के खिलाफ लड़ते हैं।’