मोदी से मिलीं ममता, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नहीं हुई कोई बात

0
ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यiमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार (25 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि बाहर निकलकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो उन्हों्ने राष्ट्रमपति चुनाव पर किसी तरह की चर्चा होने से इनकार कर दिए। बता दें कि विपक्षी दल राष्ट्ररपति चुनाव को लेकर अपना उम्मीवदवार तय करने को लेकर बैठक करने वाले हैं। इसके अलावा, कोलकाता में भाजपा ने गुरुवार को ही विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि सिर्फ विकास के मुद्दों पर बात हुई। उन्होंनने कहा, ”एपीजे अब्दुदल कलाम एक सर्वमान्यत उम्मीिदवार थे। अगर वे (बीजेपी) सर्वसम्मंति से उम्मीददवार लाते हैं, तो हमें खुशी होगी।” पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से जुड़े सवाल पर ममता ने कहा, ”कोई हिंसा नहीं हो रही। बीजेपी और सीपीएम ने हिंसा शुरू की।” ममता ने मोबाइल पर तस्वीररें दिखाते हुए कहा, ”देखिए कैसे उन लोगों ने पुलिसवालों को, जिनमें महिलाएं शामिल हैं, को पीटा। सरकारी संपत्तियां जला डालीं।”

इसे भी पढ़िए :  पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का निधन, संसद भवन में पड़ा था दिल का दौरा