शरीफ़ के बारे में पर्रिकर ने जो कहा, उसे पढ़कर पूरे पाकिस्तान को शर्म आ जाएगी

0
शरीफ़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली: शरीफ़ ने भाषण वहां UN में दिया और उसका जबरदस्त रिक्शन यहां भारत में हो रहा है।एक तरफ नवाज ने बुरहान वाऩी की जय जय की, दूसरी तरफ भारत से बातचीत करने को कहा। हद तो ये थी कि वो भारत को हथियारों की होड़ न करने का लेक्चर भी दे गए।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
संयुक्त राष्ट्र में भाषण देते समय नवाज शरीफ शायद झूठ बोलने की कसम खाकर गए थे। उरी में 18 भारतीय जवानों की हत्या का गुनाह नवाज शरीफ के माथे पर हैं। उरी के नरसंहार पर जुबान खोली नहीं लेकिन नवाज शरीफ भारत के साथ बातचीत का मेज पर बैठने का अरमान पाले बैठे हैं।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
दर-असल नवाज शरीफ बातचीत की पेशकश नहीं कर रहे थे। वो दुनिया के सामने भारत को पाकिस्तान की परमाणु ताकत की धौंस दिखा रहे थे। शायद इसिलिए मनोहर पर्रिकर ने कहा कि खाली जहाज ज्यादा आवाज करता है। अपने बारे में ये बयान सुनकर ना सिर्फ़ नवाज़ शरीफ़ बल्कि पूरे पाकिस्तान को शर्मिंदगी जरूर होगी।
इसे भी पढ़िए-रूस के इस फ़ैसले से भारत को लगेगा तगड़ा झटका, पाक खुश
अगले पेज पर पढ़िए- किसके प्रभाव में आकर शरीफ़ ने दिया ऐसा भाषण

इसे भी पढ़िए :  न्याय करते समय न्यायाधीशों को दिल भी होना चाहिए: न्यायमूर्ति दवे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse