आखिरकार मॉनसून ने दी दिल्ली में दस्तक

0

राजधानी दिल्ली में मॉनसून आने की घोषणा कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। घने बादलों के बीच कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिनों तक हिमालय की तलहटी में मौजूद ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश देखी जाएगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ज्यादातर इलाकों में घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक के लिए चेतावनी जारी कर दी है। ऐसा अनुमान है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कई जगहों पर 12 सेमी या इससे ज्यादा की बारिश होने की आशंका है।
बीच में मानसून ने जोर पकड़ा था, तो ऐसा लगा कि 25 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंच जाएगा, लेकिन अब मानसून अपने समय से दस दिन की देरी से आया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना, अब दुनिया की नजरें टिकी मोदी-शी जिनपिंग मुलाकात पर