सपा की पारिवारिक कलह पर बोलीं मायावती, कहा ड्रामेबाजी के पीछे मुलायम की सोची समझी साजिश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मायावती ने कहा कि सपा सरकार के मुखिया द्वारा पहले मंत्री को हटाना और उसे फिर मंत्री बनाने से लगता है कि दाल में कुछ काला है। लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है, इसमें भी कुछ गड़बड़ नजर आती है।

मायावती ने कहा कि अखिलेश को स्थापित करने के लिए पिछले दिनों सपा मुखिया ने सोची-समझी रणनीति के तहत किस्म-किस्म की नाटकबाजी की, जिसका पटाक्षेप जनता के सामने हो गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो सपा परिवार में घमासान की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इसका सीधा लाभ पुत्रमोह में मुख्यमंत्री अखिलेश को हर बार देने का प्रयास किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश नहीं, लालू को देखना चाहता था बिहार का CM: RJD नेता रघुवंश सिंह

मायावती ने कहा कि सपा सरकार हर मोर्चे विशेषकर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। अब शिवपाल को बलि का बकरा बना दिया गया है, जिससे लगता है कि सपा में पारिवारिक ड्रामा सोची समझी रणनीति के तहत हुआ।

इसे भी पढ़िए :  बेटे के बाद अब एन. डी. तिवारी भी बीजेपी में होंगे शामिल!

उन्होंने कहा कि अंसारी बंधु की कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर भी मुलायम का पुत्रमोह सामने आया था। पहले बड़े तामझाम से विलय कराया गया, फिर पुत्र की छवि को सहारा देने के लिए उसके एक वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कराकर अंसारी बंधु को बेइज्जत कर विलय रद्द करा दिया।

इसे भी पढ़िए :  योगी की राह पर चले केजरीवाल, अब दिल्ली में भी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की 'छुट्टी'

बसपा प्रमुख ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को पहले बर्खास्त करना और फिर वापस मंत्री बनाने से लगता है कि दाल में जरूर काला है। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित मंत्री ईमानदार हैं, तो उन्हें हटाया क्यों गया है? ऐसा मंत्री क्या अपने दूसरे विभाग में भ्रष्टाचार नहीं करेगा?

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse