इससे पहले बीजेपी संसदीय दल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 16 तारीख बांग्ला विमोचन दिवस है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर विपक्षी दलों पर पर हमला बोलेते हुए उन्होंने कहा कि तब विपक्ष सबूत नहीं मांगता था, लेकिन आज सबूत मांगता है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले और अब की सरकार में काफी कुछ बदल चुका है। पहले सत्तापक्ष घोटाला करता था और विपक्ष संघर्ष करता था, लेकिन आज सत्ता दल ने कालेधन और करप्शन के खिलाफ मुहिम शुरू की है, जबकि विरोधी दल इसके खिलाफ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है। पीएम ने जनता से भ्रष्टाचार में निपटने के लिए मदद मांगी। माना जा रहा था कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा उन पर निजी करप्शन के आरोप लगाए जाने के जवाब में तीखा हमला कर सकते हैं। इस मंच पर उन्होंने बीजेपी सांसदों को देश भर में डीमॉनेटाइजेशन के फायदों का प्रचार करने और लोगों से इसमें सहयोग करने की ही अपील की।































































