साल के अंत में रेलवे ने लोगों के लिए एक नया तोहफा तैयार किया है। इस बार के रेल बजट में घोषित नई नवेली ट्रेन हमसफर अपने पहले सफर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए आज रवाना होगी। तमाम सुख सुविधाओं से लैस हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए 15 फीसदी से लेकर 73 फीसदी तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। यानी प्रभु की हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए रेल यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
हमसफर के लिए रेलवे ने फ्लैक्सी फेयर स्टाइल में किराये तय किए हैं। इस ट्रेन में राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह किराए बढ़ेंगे, यानी सीटों की उपलब्धता किराया तय करेगी। रेलवे बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है और शुक्रवार से हमसफ़र ट्रेन की सेवा आनंद विहार से गोरखपुर के बीच शुरू हो जाएगी।
वैसे तो आनंद विहार से गोरखपुर के बीच मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी का बेस फेयर 960 रुपया है। लेकिन हमसफर का बेसफेयर 15 फीसदी ज्यादा रखा गया है। इस तरह से हमसफर का बेसफेयर 1104 रुपया होगा। पूरी ट्रेन में उपलब्ध सीटों की 50 फीसदी सीटों की बुकिंग 1104 रुपये पर ही होगी। इसके बाद 10 प्रतिशत सीटें 1214 रुपये पर बुक होंगी। इसके बाद 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग 1325 रुपये पर। अगला 10 प्रतिशत सीट 1435 रुपये पर।इससे अगला 10 प्रतिशत सीट 1546 रुपये पर। अंतिम दस प्रतिशत सीट 1656 रुपये पर होगी। बता दें कि इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, सर्विस टैक्स, कैटरिंग चार्ज अलग से देना होगा, हालांकि बेडरोल यात्रा किराया दर पर ही दिए जाएंगे।
































































