आपको हम बता दें कई पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी। यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाते हुए दी थी।
इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयार्क टाइम्स को दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मेरिल की स्पीच नहीं देखी लेकिन ट्रम्प ने उंन्हें ‘ हिलेरी लवर ‘ का खिताब दिया। हिलेरी क्लिंटन अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प से हार गई थीं। मेरिल ने इस कथन के बाद खूब तालियां भी बजी जब उन्होंने कहा कि हॉलीवुड अब बाहरी लोगों और विदेशियों में घिरता जा रहा है।
आगे पढ़िए प्रिंयका ने क्या कहा