नोट पर चोट: 10 फीसदी कमीशन पर परचून की दुकानों से मिल रहा कैश, स्वाइप मशीनों का मिसयूज़

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

एजेंट और संवाददाता के बीच बातचीत का अंश

संवाददाता – मैने सीपी में लगे एक पोस्टर में आपका नंबर लिया था, मुझे नकदी चाहिए, कैसे और कहां से मिल सकती है?

जवाब – डेबिट कार्ड से आपको कितना पैसा निकालना है, आपके बैंक से नहीं निकल रहा ?

संवाददाता – बैंक की लाइन में लगने का मेरे पास समय नहीं है, मुझे तुरंत 10 हजार रुपये की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में भी जाकिर के खिलाफ़ जांच शुरू

जवाब – नई करंसी अगर आपको चाहिए तो इसका आपको ब्याज देना पड़ेगा।10 हजार पर 10 पर्सेंट देना पड़ेगा। आप रहती कहां हैं ?

संवाददाता – मैं लक्ष्मीनगर में रहती हूं।

जवाब – वैसे तो नकदी की कमी है लेकिन आपको जरूरत है, इसलिए बंदोबस्त कराया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  7000 करोड़ के घोटाले में फँसा है ये अधिकारी है, बचा रहे हैं मोदी के ये मंत्री

संवाददाता – मुझे नकदी कहां से मिल जाएगी ?

जवाब – चाहिए कब ?

संवाददाता – कल

जवाब – कार्ड आपका अपना ही है ना ?

संवाददाता – हां जी

जवाब – हमारे दो ऑफिस हैं एक लक्ष्मी नगर में दूसरा नोएडा 12-22 में । अभी नकदी 12-22 से मिलेगी।

संवाददाता – 12-22 में कितना मिल जाएगा ?

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के नए पोस्टर में प्रियंका गांधी को बताया 'इंदिरा, दुर्गा, शक्ति का अवतार'

जवाब – जितना चाहो मिल जाएगा ?

संवाददाता – पता बता दीजिए मैं आज शाम को ही जाते हुए नकदी ले लूंगी

जवाब – 12-22 चौराहे के पास, फेडरेल बैंक के पास परचून की दुकान हैं…. वहां से मिल जाएगा

अगले स्लाइड में पढ़ें – कतनी नकदी पर कितना कमीशन लेते हैं एजेंट और दुकानदार 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse